
ब्रेकिंग न्यूज़ :महराजगंज में लूट का प्रयास, दुकानदार पर चली गोली एक आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- निचलौल थाना क्षेत्र के बरोहिया ढाला में लूट के इरादे से बदमाशों ने गोली चलाई। घटना तब घटी जब एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बदमाशों ने उस पर फायरिंग की, लेकिन दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गए। घटनास्थल से एक खाली मैग्जीन गोली बरामद हुई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल